Famous comedian Bharti Singh became a mother on 3 April. TV's 'Lalli' has given birth to a son, after which the fans are eagerly waiting to see their child. At the same time, now the latest spotted video of couple Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa is going viral on the internet. In which Harsh is seen carrying his child in his lap.
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) बीते 3 अप्रैल को मां बनी हैं। टीवी की 'लल्ली' ने बेटे को जन्म दिया है, जिसके बाद फैंस उनके बच्चे को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब कपल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiya) का लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। जिसमें हर्ष अपने बच्चे को गोदी में लिए नजर आ रहे हैं।
#bhartisingwithbaby #bhartisinghbabyboy #bhartwithbaby